पटना शहर में ऑटो चालकों की मनमानी और यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने जैसी शिकायतें अब ज्यादा दिन नहीं चलेंगी। पटना परिवहन विभाग ने ऑटो सेवा को व्यवस्थित करने और यात्रियों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 10 जुलाई से ऑटो चालकों के लिए नए और सख्त नियम लागू होने जा रहे हैं !
इन नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर भारी जुर्माना तो लगेगा ही, जरूरत पड़ी तो उनका परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि लंबे समय से ऑटो चालक तय किराए से ज्यादा पैसा वसूल रहे थे, रूट से हटकर सवारी ले रहे थे और कई बार यात्रियों से दुर्व्यवहार की शिकायतें भी आ रही थीं। अब इन सब पर पूरी तरह रोक लगाने का समय आ गया है।
क्या होंगे नए नियम?
🔷 अब ऑटो तय किराए से ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे।
🔷 तय रूट से बाहर जाकर संचालन नहीं कर सकेंगे।
🔷 हर ऑटो में ड्राइवर का नाम, रूट और किराया चार्ट चस्पा करना जरूरी होगा।
🔷 ओवरलोडिंग यानी तय क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने पर तुरंत चालान।
🔷 यात्रियों से अभद्रता या बदसलूकी पर सीधी कार्रवाई।
परिवहन विभाग के अफसरों का कहना है कि शहर के भीतर और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऑटो चालक मनमाने तरीके से किराया तय करते थे। कई बार 10-20 रुपये की जगह यात्रियों से 50-60 रुपये तक वसूल लिए जाते थे।
यात्रियों से अपील
यात्रियों को भी जागरूक रहने की सलाह दी गई है। अगर कोई ऑटो चालक तय किराए से ज्यादा मांगता है या नियम तोड़ता है तो तुरंत परिवहन विभाग की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
शिकायत के लिए ऑटो का नंबर नोट करें और मोबाइल से फोटो भी खींच लें।
क्या होगा अगर नियम तोड़े?
अगर कोई चालक इन नियमों को तोड़ता है तो उसे न केवल भारी जुर्माना देना पड़ेगा बल्कि परमिट भी रद्द किया जा सकता है। इसके बाद चालक को फिर से परमिट के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ेंगे यानी फेरा पर
अब कोई भी ऑटो चालक यात्रियों को परेशान करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नियमों का पालन हर हाल में करना होगा।
पटना के लोगों के लिए यह कदम बड़ी राहत माना जा रहा है। अब यात्रियों को बेवजह परेशान करने या ज्यादा किराया वसूलने वालों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।
