Darbhanga DMCH Nursing Student Murder: बिहार में डीएमसीएच के नर्सिंग छात्र की मौत मामले में पत्नी तन्नू प्रिया ने अपने पिता सहित मां-भाई पर लगाया हत्या का आरोप, तन्नू प्रिया ने कहा- गोली लगते ही मेरी गोद में आकर गिरा मेरा पति, घटना के बाद मेरी मां-भाई ने नहीं उठाया कॉल।





IMAGE SOURCE BY NBT

दरभंगा: बिहार के दरभंगा डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर के छात्र राहुल कुमार की हत्या के बाद पत्नी तन्नू प्रिया ने पूरे घटना में अपने पिता प्रेमशंकर झा और भाई सहित मां-बहन को दोषी ठहराया है। तन्नू प्रिया ने अपने बयान में कहा- 'मेरा बाप डीएमसीएच पहुंचा और मेरे पति के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मेरा पति राहुल गोली लगने के बाद मेरी गोद में आकर गिर पड़ा।' तन्नू प्रिया ने कहा कि घटना के बाद मैंने अपनी मां, भाई और बहन को भी फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी मेरी कॉल रिसीव नहीं की।'

बेटी के इंटरकास्ट मैरिज से नाराज था पिता

DMCH परिसर में BSC नर्सिंग के छात्र राहुल को गोली मारने मामले में आरोपी प्रेम शंकर झा की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। आरोपी अपनी बेटी तन्नू प्रिया के अंतरजातीय शादी (इंटरकास्ट मैरिज) से नाराज चल रहा था। उन्होंने इस खौफनाक घटना को बड़े ही तैयारी के साथ अंजाम दिया। प्रेम शंकर झा ने दामाद राहुल को हॉस्टल के गेट पर ही गोली मार दी।

गोली मारने वाले प्रेम शंकर झा की छात्रों ने की पिटाई

सहरसा जिला के वनगांव से डीएमसीएच पहुंचे प्रेम शंकर झा को गोली मारने के बाद हॉस्टल के छात्रों की भीड़ ने घेर लिया और फिर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से प्रेम शंकर जमीन कर गिर गए, लेकिन युवकों की भीड़ उनकी पिटाई करती रही। भीड़ में ही एक युवक ने उनके हाथ से देशी कट्टा छीन लिया।

गोली मारने वाले प्रेम शंकर झा की छात्रों ने की पिटाई

सहरसा जिला के वनगांव से डीएमसीएच पहुंचे प्रेम शंकर झा को गोली मारने के बाद हॉस्टल के छात्रों की भीड़ ने घेर लिया और फिर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से प्रेम शंकर जमीन कर गिर गए, लेकिन युवकों की भीड़ उनकी पिटाई करती रही। भीड़ में ही एक युवक ने उनके हाथ से देशी कट्टा छीन लिया।


पत्नी तन्नू प्रिया ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप, बताई पूरी बात

वहीं दूसरी तरफ तन्नू प्रिया ने अपने पिता प्रेम शंकर झा सहित परिवार के बाकी सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तन्नू प्रिया ने कहा कि 'मेरी शादी से मेरा पूरा परिवार खुश नहीं था। मेरे सामने मेरे पिता ने मेरे पति के सीने में गोली मार दी।' तन्नू ने घटना के सम्बंध में बताया कि घटना के समय वह अपने पति के साथ मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। इस दौरान उसका पति हॉस्टल के बाहर गया। इस दौरान काले रंग का नकाब पहना हुआ व्यक्ति आया और मेरे पति के सीने में गोली मार दी।

तन्नू प्रिया ने कहा कि गोली मारने वाला मेरा बाप प्रेमशंकर झा है। उसने इस घटना में अपने भाई अवनीश वत्स, मां गुंजन कुमारी, बहन प्रीति कुमारी और दादी अरहुल देवी को भी आरोपी बनाने की बात कही है।

Previous Post Next Post